शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में दत्तनगर मिल्क प्लांट से जुड़े दूध उत्पादकों को पिछले दो महीने से भुगतान नहीं मिला है। जुलाई और अगस्त महीने की पेमेंट अटकी होने से किसानों के साथ दूध ढुलाई करने वाले वाहन मालिक भी परेशान हैं। भाजपा नेता कौल सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से तत्काल भुगतान की मांग की है। उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों को गाड़ियों की किस्तें और अन्य खर्चे चुकाने में दिक्कतें आ रही हैं। दूध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार के दावे खोखले : कौल सिंह कौल सिंह ने सरकार के दावों को खोखला बताया। उनका कहना है कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। उन्होंने हर महीने की 15 तारीख से पहले भुगतान करने की मांग की है। भाजपा नेता ने पशु औषधालयों और चिकित्सालयों में रिक्त पदों को भरने की मांग भी उठाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने समस्या का समाधान नहीं किया, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Spread the love