धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने नगर निगम पर टैक्सी चालकों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने टैक्सी संचालकों से 2500 रुपए की वसूली को गलत बताया है। विधायक ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी ऐसी वसूली नहीं होती। धर्मशाला नगर निगम पहला निकाय है जो टैक्सी चालकों से ऐसी वसूली कर रहा है। उन्होंने सीएम से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। शर्मा ने दुकानों से ट्रेड लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं। बरसात के दौरान शहर की बिगड़ी व्यवस्था पर चिंता जताई है। खड़ा डंडा-मैक्लोडगंज रोड की स्थिति खराब है। यह सड़क दलाई लामा के निवास तक जाती है। गांवों में मकान, गोशालाएं और रास्ते बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं। धर्मशाला-सकोह, शीला-ढगवार और धर्मशाला-सुधेड़ मार्ग की स्थिति खराब है। सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए आने वाले फंड को रोक रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी।