बिलासपुर में आज यानी शुक्रवार शाम को बारिश हुई। इससे पहले एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह ने जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्राम पंचायत छड़ोल के अंतर्गत जामली और पालंगरी गांव का निरीक्षण किया। एसडीएम ने प्रभावित स्थल तक पहुंचने के लिए लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की। मौके पर पहुंचकर उन्होंने लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही स्थिति का विस्तृत आकलन भी किया।स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान एसडीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राहत सामग्री समय पर पहुंचाई जाए। साथ ही क्षेत्र में स्थिति पर लगातार नजर रखने को कहा गया। स्थानीय लोगों ने एसडीएम के दौरे और प्रशासन की तत्परता की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही उन्हें राहत पहुंचाने में सफल होगा।

Spread the love