हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। देहरा के उपमंडल में नेशनल हाईवे प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह शिमला-मटौर एनएच-88 पर डेढ़ घंटे तक चक्का जाम किया। पाईसा और बालुगलोआ के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान उनके घरों की सुरक्षा के लिए डंगे लगाने का वादा किया गया था। एनएच प्राधिकरण ने काम अधूरा छोड़ दिया है। बारिश के कारण कई घरों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार एनएच अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह पोटन मौके पर पहुंचे। उन्होंने समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। क्षेत्र में पहले से ही कई घरों की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं। बरसात में स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर से चक्का जाम करेंगे। एसडीएम ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताया है। उन्होंने कहा कि एनएच अधिकारियों से बात कर तुरंत कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है। प्रशासन जल्द ही समाधान की दिशा में कदम उठाएगा।

Spread the love