हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अंब से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से आए एक प्रवासी मजदूर की 17 वर्षीय बेटी है। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने पड़ोस में रहने वाले एक टिप्पर ड्राइवर पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी 27 वर्षीय रामबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि आरोपी रामबीर ने ही किशोरी को अपने साथ ले जाया है। पुलिस टीमें नाबालिग लड़की की तलाश में जुटी हुई हैं।