{ललित कुमार -पधर} पंचायत समिति द्रंग की साधारण त्रैमासिक बैठक समिति अध्यक्ष शीला ठाकुर की अध्यक्षता में संपन हुई। बैठक में समिति के कार्यकारी अधिकारी एवं विकास खंड अधिकारी विनय चौहान पंचायत निरीक्षक संजय पाराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान विकास खंड में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के साथ साथ बरसात में भीषण आपदा से हुए नुकसान बारे विस्तार से चर्चा की गई। लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग का समय रहते मूलभूत सुविधाएं बहाल करने पर आभार भी जताया। समिति सदस्यों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग मंडल पधर के अंतर्गत सभी बस योग्य सड़कें बहाल कर दी गई हैं। कुछ संपर्क मार्ग बाधित हैं, इन्हें शीघ्र यातायात के लिए बहाल कर लोगों को राहत पहुंचाई जाए। समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर में कहा कि बरसात से द्रंग क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रही है। उन्होंने चौहारघाटी की टिक्कन-सिल्हबुद्धाणी सड़क की मुरम्मत की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित सड़क की ओर सबंधित ठेकेदार ध्यान नही दे रहा है। लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी इस बारे संज्ञान लें।पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने ग्राम पंचायत उरला के महिला मंडल गैल के भवन निर्माण को लेकर धनराशि स्वीकृत किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि महिला मंडल के नाम पर अपनी जमीन है। जिसके भवन निर्माण को लेकर जिला उपायुक्त मंडी से धन राशि स्वीकृत करने की मांग उन्होंने उठाई। इसके साथ ही कोटरोपी स्थित बाईनाला में गत बरसात में क्षतिग्रस्त सिंचाई कुहल का निर्माण शीघ्र किए जाने की भी मांग रखी। ग्राम पंचायत चुक्कू के अधीन कदुंद-भेलखट सड़क मार्ग निर्माण को लेकर एफआरए की स्वीकृति दिला शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किए जाने का संकल्प रखा। ग्राम पंचायत नौहली की वार्ड सदस्य अंजुला देवी ने कुन का तर स्थित ब्यास नदी में खराब रज्जू मार्ग (झूला) की मुरम्मत की मांग उठाई।पंचायत समिति सदस्य बरोट कृष्ण कुमार ने बरोट और वरधाण पंचायत के अंतर्गत सड़क सुविधा से महरूम कोहग, तरवाण, नमाण, काव, कहलोग, जमतेहड़, कुफरी, पालाखुंडी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग उठाई।पंचायत समिति सदस्य गवाली वार्ड लेख राम ठाकुर ने हिमरीगंगा से सियून सड़क मार्ग की मांग उठाई। हार गुनैन वार्ड समिति सदस्य आरती ठाकुर ने एनएच हराबाग से डिगली सड़क मार्ग में मोक्षधाम के स्थित बरसात में हुए भूस्खलन से क्षतिग्रस्त क्रेट वाल निर्माण की मांग उठाई।इस दौरान समिति के विश्राम गृह की पुनः लीज को लेकर कुटेशन आमंत्रण बारे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं समिति की दुकानों के मुरम्मत कार्य को लेकर भी प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेंद्र सैनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला शिवम रत्न, सहायक अभियंता विद्युत विभाग संत राम, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग रूप लाल ठाकुर, कमलकांत शर्मा, उद्यान विकास अधिकारी कविता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।फोटो: पंचायत समिति द्रंग की साधारण त्रैमासिक बैठक में उपस्थित समिति सदस्य और विभागीय अधिकारी