(रिपोर्ट-विनोद नैय्यर) उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू में 21 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक भांग/अफीम उखाड़ो अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उददेश्य हिमाचल प्रदेश तथा जिला को भांग/अफीम मुक्त बनाना है। इसके लिए सभी विभागों को अपने विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त करने होंगे जो प्रतिदिन अभियान से सम्बंधित प्रगति की रिपोर्ट जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के सभी उपमंडल अधिकारी (नागरिक) 17 सितम्बर, 2020 तक उपमंडल स्तर पर कमेटियां का गठन सुनिश्चित करेंगे तथा इस अभियान के अंतर्गत एक्शन प्लान के अनुसार सभी प्रकार की गतिविधियों को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सरकार के दिशा -निर्देशों के अनुसार अभियान के दौरान सभी लोगों को मुंह पर फेस कवर /मास्क लगाना होगा तथा सामाजिक दूरी को भी बनाए रखना अनिवार्य होगा।