( रिपोर्ट-रोशन शर्मा )/विधानसभा क्षेत्र के बंजार शहर के साथ साथ पूरे इलाके की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया है। अब बंजार में घटों जाम में फंसने की समस्या का अंत होने वाला है औऱ लोगों का कीमती समय बचेगा। आपको मानसिक परेशानी से राहत मिलेगी, यह सब सम्भव हुआ है, विधायक शौरी के लगातार प्रयासों से। बंजार वाई पास के लिए 7 करोड़ 33 लाख रुपए की प्रशासनिक अनुमति मिल गयी है। अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । सत्ता में आते ही युवा विधायक ने इस बाई पास रोड़ को लेकर कवायद तेज़ कर दी थी। इस रोड़ के लिये लोक-निर्माण विभाग द्वारा 3-4 बार सर्वा किया गया परंतु लोगों द्वारा जमीन न दे पाने के कारण बात सिरे नहीं चढ पाई। इस पर युवा विधायक ने विभाग के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण के लिये कागजाती प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर जोर दिया। आज उसी का परिणाम है की भूमि अधिग्रहण व वाई पास रोड़ के निर्माण के लिये प्रशासनिक अनुमति मिल गई है। विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बाई पास रोड़ कालेज के पस से निकाला जाकर घेड़ीगाड गाँव के पास मुख्य मार्ग में जुड़ेगा व इसी बाई पास पर बंजार खड्ड पर एक पुल का निर्माण भी किया जाएगा।विधायक ने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी का आभार प्रकट किया। अगर बंजार में यह कार्य समय रहते शुरू होता है, तो विधायक शौरी द्वारा यह बंजार इलाके में सबसे बड़े औऱ ऐतिहासिक कार्यों में गिना जायगा, जिसको सदियों तक याद रखा जायेगा। यह बाई पास रोड़ बंजार में विकास के क्षेत्र में एक मील का पथर साबित होगा और पर्यटन की दृष्टि से भी इसका लाभ मिलेगा। इस समय बंजार विस् में एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो वास्तव में एक से बढ़कर एक विकास कार्य कर क्षेत्र की जनता को न केवल सुविधाएं प्रदान कर रहें है बल्कि हजारों हजारों ग्रामीणों का विश्वास भी इस युवा नेता ने जीत लिया है। आज तक इतिहास के पन्ने पलटने पर ऐसे कार्य बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। बंजार विधानसभा क्षेत्र से सदियों से नेता चुनाव जीतते रहे मंत्री भी बने लेकिन बंजार विधानसभा की बड़ी बड़ी समस्याओं की ओर किसी ने ध्यान नहीं गया। आज यह कार्य स्थानीय युवा विधायक ने कर के दिखाया औऱ क्षेत्र की जनता के विश्वास को जीता है। इसका सीधा लाभ युवा नेता को आने बाले समय में भरपूर मिलता रहेगा। |