(रिपोर्ट-विनोद नैय्यर) सुचित किया जाता है कि अजय उर्फ अजु पु़त्र चंद्रमोहन निवासी बदाह डाक्खाना मौहल जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेष दिनांक 2.08.2020 को घर से लापता हो गया हैै।आखिरी बार उसे बदाह मौहल्ले में देखा गया था। इसके परिवार वाले इसकी तलाष में जुटे हुए है। जिस किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति की पहचान होती है तो तुरंत इसकी सूचना इन नम्बरों पर दें-98051-82422, 98173-07330 या www.newsplusmail.com पर संपर्क कर के अपनी मदद दें।
लापता व्यक्ति की पहचान नाम -अजय ( अजु ) आयु 23 वर्ष और व्यक्ति के हाथ में टैटू बना हुआ है।