हिमाचल में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरा होने पर मंडी में आयोजित जन संकल्प सम्मेलन पर भाजपा ने कड़ा प्रहार किया। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि यह जश्न नहीं, बल्कि ‘तीन साल की विफलताओं और आपसी कलह का सार्वजनिक मंच’ बन गया। रणधीर शर्मा ने कहा- रैली में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ और ‘असक्षम’ बताना हिमाचल की राजनीति में अभूतपूर्व घटना है। यह संकेत करता है कि कांग्रेस बिखरी हुई है। यह गुटबाजी आज सामने आ गई है। भाजपा नेता ने उपमुख्यमंत्री के उस बयान को गंभीर बताया जिसमें उन्होंने अफसरों से ‘रात के अंधेरे में निपट लेने’ की बात कही। शर्मा ने आरोप लगाया कि यह भाषा लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत है और प्रशासनिक ढांचे को डराने की कोशिश है। तीन साल- उपलब्धि शून्य, जश्न किस बात का: रणधीर रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार से पूछा कि तीन साल में कौन-सा ऐसा काम हुआ है जिसके लिए उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा- तीन साल में एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई। हिमकेयर, सहारा, शगुन जैसी योजनाएं खत्म कर कमजोर वर्ग प्रभावित, विधायक निधि बंद, विकास कार्य ठप, बिजली-पानी के बिल और टैक्स बढ़ाकर जनता पर बोझ डाला जा रहा है। रणधीर ने कहा- सरकार ने जश्न उसी मंडी जिले में मनाया, जहां हालिया आपदाओं ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। उनका दावा है कि कई प्रभावित अब भी मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि रैली की व्यवस्थाओं पर आपदा राहत के फंड का इस्तेमाल किया गया। रैली में कार्यकर्ता नहीं, सरकारी तंत्र की भीड़ दिखी भाजपा नेता ने कहा- रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बजाय सरकारी कर्मचारी और लाभार्थियों की संख्या अधिक नजर आई, जो सरकारी दबाव से जुटाई भीड़ का संकेत है। उपलब्धियों का नहीं, विफलताओं का कार्यक्रम: परमार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार कहा- कार्यक्रम उपलब्धियों का नहीं, बल्कि विफलताओं, झूठी घोषणाओं और जनता पर बढ़ते बोझ का जुलूस था। बेरोजगार नर्सों के विरोध का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब नर्सें भविष्य अंधकारमय बताती रही, तब सरकार ढोल-नगाड़ों में जश्न मनाती रही, यह सरकार की संवेदनहीनता का प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में 40 हजार करोड़ का कर्ज बढ़ा, योजनाएं बंद हुईं, विकास रुका और महंगाई-बेरोजगारी में उछाल आया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कानून व्यवस्था बिगड़ी है, अपराध और माफिया बढ़े हैं और सरकार केवल दिखावे में लगी है।

Spread the love