कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 7.11 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अंकित शर्मा के अनुसार चाहड़ी स्थित फोरलेन के पास एक लाल रंग की होंडा सिटी कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। कार में बैठे तीनों युवक पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पिछली सीट के फुटमैट के नीचे से चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अगम कुमार (23) निवासी बीरता, कांगड़ा—जो कार चला रहा था; अभिषेक पठानिया (25) निवासी मटौर, कांगड़ा; और अजय चौधरी (29) निवासी पासू, धर्मशाला के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही बरामद होंडा सिटी कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है।