हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के सलूणी में एक टिप्पर सड़क धंसने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आई है। टिप्पर चालक गाड़ी को निकालने का प्रयास करता है। मगर वह सफल नहीं होता। अंत में टिप्पर करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर जाता है। यह हादसा मंगलवार शाम के वक्त मलाल-तेलका सड़क पर पेश आया। टिप्पर रेत से भरा था। मलाल स्कूल के पास अचानक सड़क धंस गई। इससे टिप्पर बीच रास्ते में फंस गया। टिप्पर के अधिक वजन से सड़क धंसती रही और दो से तीन मिनट बाद यह पलट गया। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है टिप्पर पटलते ही ड्राइवर ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हालांकि इससे उसे चोटें आई है। निरंतर बारिश से जमीन में ज्यादा नमी बता दें कि, चंबा में एक सप्ताह से निरंतर बारिश हो रही है। इससे जमीन में बहुत ज्यादा नमी हो गई है। इसी वजह से सड़क धंसने से यह हादसा हुआ है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है।