हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में भारी बारिश के बाद सड़क पर लैंडस्लाइड हो गया। इसके बाद युवक ने अपनी बाइक को कंधे पर उठाया और रास्ते में पड़ी बड़ी बड़ी चट्टानों को पार किया। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो चंबा के ​चांजू के नरेड़ नाला के पास का है, जहां आज सुबह लैंडस्लाइड से सड़क अवरुद्ध हो गई थी। चरडा का रहने वाला है हनीफ वीडियो में बाइक को कंधे पर उठाकर ले जाते हुए दिख रहे युवक का नाम हनीफ बताया जा रहा है, जो कि जो चरडा पंचायत के ज्यूरी गांव का रहने वाला है। बाहुबली नाम से मशहूर हुआ बताया जा रहा है कि हनीफ सुबह सुंडला और सुरगानी में पनीर सप्लाई लेकर जाता था। आज सुबह भी पनीर लेकर जा रहा था। इस दौरान सड़क पर बड़ी बड़ी चट्टानें आ गईं। इसके बाद हनीफ ने बाइक को कंधे पर उठाया। अब यह युवक सोशल मीडिया में बाहुबली नाम से मशहूर हो गया है।

Spread the love