हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उप मंडल बड़सर के खारल जंगल में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु के बाद वन विभाग ने पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। वन विभाग की बिझड़ी रेंज टीम ने पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार संपन्न किया। घटना का पता तब चला जब वनरक्षक राजेश कुमार शर्मा रूटीन गश्त के दौरान खारल जंगल में मृत मोर से टकराए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के ब्लॉक अधिकारी विनोद कुमार को दी। मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने वहीं पर मोर का पोस्टमार्टम किया, जिसमें मोर की गर्दन पर दांतों के निशान मिले। इससे यह स्पष्ट हुआ कि किसी जंगली जानवर के हमले में मोर की मृत्यु हुई। बिझड़ी वन रेंज के ब्लॉक अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद राष्ट्रीय पक्षी को रेंज कार्यालय लाया गया, जहां वन विभाग के कर्मचारियों और मेडिकल टीम ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बल्ह बिहाल ग्राम पंचायत की प्रधान भी मौजूद रहीं। तत्पश्चात हिंदू परंपरा के अनुसार मोर का अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई ने राष्ट्रीय पक्षी के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। विभाग ने न केवल वैज्ञानिक जांच सुनिश्चित की, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों का भी ध्यान रखा। अधिकारियों ने क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखने का भी आश्वासन दिया है।

Spread the love