कुल्लू में बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सैंज घाटी में जर्जर सड़क व्यवस्था और बंद बस सेवाओं के विरोध में आज सैंज भाजपा मंडल ने विधायक सुरेंद्र शौरी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसीलदार सैंज के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें घाटी के समग्र पुनर्विकास की मांग की गई। विधायक शौरी ने कहा कि पूर्ववर्ती जय राम ठाकुर सरकार के समय बनी सड़कों से मलबा हटाना भी वर्तमान कांग्रेस सरकार के लिए मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सैंज घाटी की दुर्दशा पर मौन है, जबकि जनता कठिनाइयों से जूझ रही है। ज्ञापन में बताया गया कि सैंज बाजार सड़क मार्ग बह जाने से बाजार दो भागों में बंट गया है। सैंज से घाट परगाणू, फागला, रैला, सारी और शांघड़ तक की बस सेवाएं पूरी तरह ठप हैं। 2023 की बाढ़ के बाद से सैंज, न्यूली, सतेश, रोपा, करटाह, बकशाहल, तरेड़ा, तलाड़ा और लारजी जैसे गांव अभी भी बाढ़ के खतरे में हैं। युवाओं की शिक्षा बाधित हो रही- विधायक
विधायक शौरी ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय सैंज और निर्माणाधीन आईटीआई भवन का कार्य भी अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। इससे युवाओं की शिक्षा बाधित हो रही है। सैंज बस अड्डा के लिए चिह्नित भूमि को भी नदी के हवाले किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से सीएम से क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत, बंद पड़ी बस सेवाओं की बहाली, सीएचसी सैंज में रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाएं शुरू करने और सैंज बस अड्डे के लिए चिह्नित भूमि को सुरक्षित करने की मांग की गई है। विधायक शौरी ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो भाजपा जनहित में जन आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेगी।

Spread the love