हिमाचल की राजधानी शिमला के 3 प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रबंधन को धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद तीनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ते में गहन जांच की। अब तक की जांच में पुलिस और बम निरोधक दस्ते को कुछ हाथ नहीं लगा। शिमला के ढली क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल को धमकी भरी ईमेल के बाद छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल के टेरेस के साथ लगी स्टेयर पर लाया गया। बड़ी कक्षाओं के छात्रों को स्कूल के सामने सड़क पर इकट्ठा किया गया। इस दौरान बम निरोधक दस्ते में पूरे स्कूल कैंपस की तलाशी ली। दोपहर पौने 12 बजे के करीब जांच के बाद सभी बच्चों को क्लास रूम ले जाया गया। संजोली उप नगर और शिमला कार्ट रोड के साथ लगते दो प्रतिष्ठित स्कूलों को भी ऐसी धमकी मिली थी। स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत स्कूल पहुंचकर जांच की। मगर पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। इससे कुछ देर के लिए बच्चों में पैनिक रहा। हाईकोर्ट को 3 बार, मुख्य सचिव कार्यालय को 2 बार मिल चुकी बता दें कि स्कूलों से पहले हिमाचल हाईकोर्ट, मुख्य सचिव कार्यालय, 8 जिलों के डीसी ऑफिस को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। मगर जांच में कुछ भी नहीं मिला। हाईकोर्ट को तीन बार, मुख्य सचिव कार्यालय को दो बार यह धमकी मिल गई है। अब स्कूलों को धमकी मिलनी शुरू हो गई है। पुलिस जांच में जुटी पुलिस अब जांच में जुट गई है कि आखिर यह ईमेल किसने की और इसके पीछे मंशा क्या है। इस मामले में पुलिस मीडिया से बातचीत में कुछ भी बोलने से कतरा रही है।

Spread the love