हरियाणा के नूंह जिले की जयसिंहपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में शिमला के रहने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब व्यक्ति अपने कंडक्टर के साथ गाड़ी में महाराष्ट्र से शिमला मिर्च भरकर दिल्ली की ओखला मंडी जा रहा था। जैसे ही वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव उजीना के पास पहुंचे उसी दौरान सामने चल रहे एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए,जिससे पीछे चल रही गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। गाड़ी में सवार ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। जिसमें ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों जीजा साले चालते है गाड़ी धार करेवड़ी थाना ढली जिला शिमला के रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि उनका जीजा उमेश(38) गांव काच्छर डाकघर फागू तहसील व जिला शिमला ट्रक ड्राइवर थे। उनके साथ वह काफी समय से गाड़ी पर बताओ परिचालक का कार्य कर रहे थे। सोमवार को दोनों महाराष्ट्र से अपनी गाड़ी में शिमला मिर्च भरकर लाए थे। शिमला मिर्च दिल्ली की ओखला मंडी पहुंचाने थी। जब वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गांव उजीना के समय पहुंचे,उसी दौरान सामने चल रहे एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। हमारी गाड़ी की रफ्तार तेज होने कारण वह अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर उमेश ने गाड़ी को काबू करने का काफी प्रयास किया, लेकिन गाड़ी ड्राइवर साइड से टकरा गई। केबिन में फंसने से हुई मौत शिकायतकर्ता ने बताया कि टक्कर के दौरान उमेश गाड़ी के केबिन में फस गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। टक्कर के दौरान उन्हें भी काफी चोट आई है। जिनका इलाज चल रहा है। अजय ने बताया कि उमेश के दो बच्चे है। फिलहाल पुलिस में अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित विभिन्न धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Spread the love