हमीरपुर में आज बुजुर्ग का शव उनके बंद कमरे से बरामद हुआ है। आस-पड़ोस वालों को जब बदबू आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना बड़सर उपमंडल के सकरोह गांव की है। यहां 80 वर्षीय मौजी राम का शव उनके बंद कमरे से बरामद हुआ है। मौजी राम पैरालिसिस से पीड़ित थे और अकेले रहते थे। पुलिस को शव की जानकारी पंचायत प्रधान से मिली। उन्होंने बताया कि घर से बदबू आ रही थी और कमरा बाहर से बंद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मौजी राम की मौत करीब 4-5 दिन पहले हुई होगी। मौजी राम की पत्नी और बड़े बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। उनका दूसरा बेटा जो एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है, करीब 5-6 दिन पहले घर आया था। वर्तमान में उसका फोन स्विच ऑफ है। डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।