हिमाचल के कुल्लू जिला में लुहरी-जाजर सड़क मार्ग पर बीती रात में एक चलती पिकअप पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर विक्रांत और राजेश कुमार घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को रात में खनेरी अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब HP-95-A-5777 नंबर पिकअप कानी नाला के पास से गुजर रहा थी। दोनों व्यक्ति दूध लेने जा रहे थे। वहां से गाड़ी में गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद दोनों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। गाड़ी चालक विक्रांत नित्थर के दुराहा गांव का रहने वाला है, जबकि राजेश कुमार आनी के कुटवा गांव का निवासी है।

Spread the love