कांगड़ा के नूरपुर उपमंडल में भारी बारिश ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। चक्की खड्ड में जलस्तर बढ़ने से सिविल एंक्लेव रोड का एक बड़ा हिस्सा बह गया है। इससे माजरा, डमटाल और मोहटली पंचायतों का आपसी संपर्क टूट गया है। इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने मौके का दौरा किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बात की। इसके बाद डीसी ने मिलिट्री अस्पताल कमांडर से संपर्क किया। कमांडर ने बच्चों को सेना परिसर से होकर आने-जाने की अस्थायी अनुमति दे दी। यह व्यवस्था सड़क की मरम्मत तक जारी रहेगी। विधायक ने रेलवे विभाग के इंजीनियरों को पुल की जांच के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग ने 22 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर दी है। यह प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। बजट मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि सरकार और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग है।