हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस द्वारा चिट्टे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम द्वारा पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फोरलेन पुल के नीचे गश्त पर थी टीम जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम ने हाथी थान फोरलेन पुल के नीचे गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 9 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। वह भुंतर तहसील के हुरला गांव का रहने वाला है। कुलदीप की उम्र 23 वर्ष है और वह जीत सिंह का पुत्र है। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने नशीला पदार्थ कहां से खरीदा था। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि वह इसे किसे बेचने की योजना बना रहा था। मामले की जांच जारी है।