हिमाचल प्रदेश में फोरलेन प्रोजेक्ट से प्रभावित लोग आज शिमला के चक्कर स्थित NHAI कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। कुछ देर बाद वामपंथी संगठनों के बैनर तले प्रदेशभर के प्रोजेक्ट प्रभावित राज्य में फोरलेन बना रहे एनएचएआई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया, एनएच प्रोजेक्ट के कारण लोगों को नुकसान हो रहा है। कई लोगों के घर खतरे की जद में आ गए है। बड़ी संख्या में लोगों की खेती योग्य जमीन बर्बाद हो गई है। एनएचएआई द्वारा जगह जगह अवैध डंपिंग की जा रही है। इनके द्वारा लगाए जा रहे डंगे भरभराकर गिर रहे हैं। ऐसे में प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने के लिए आज एनएचएआई दफ्तर का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा, NHAI के अधीन प्रदेश के फोरलेन का कार्य कर रही गावर, भारत और सिंगला कंपनियां हर जगह अवैध माइनिंग व डंपिंग कर रही है। पहाड़ों की अवैज्ञानिक कटिंग की जा रही है। यही नहीं श्रम कानूनों की भी अवहेलना की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के माध्यम से इन सभी मुद्दों को NHAI में सामने उठाया जाएगा। मंत्री ने भी एनएचएआई के खिलाफ मोर्चा खोल रखा बता दें कि प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनियों के कार्यों की गुणवत्ता के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं। वह एनएचएआई के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं। हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। तब उन्होंने भी कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नितिन गडकरी से मिले सीएम सुक्खू एनएच के मसले पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू भी मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले। उन्होंने भी भारी बारिश से सड़कों को हुए नुकसान से अवगत कराया। सीएम ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष एनएच प्रोजेक्ट के निर्माण में हो रही देरी और निर्माण कार्य की क्वालिटी से भी अवगत कराया।