ऊना में कांग्रेस नेता वरुण पुरी ने श्रीराधा कृष्ण मंदिर आश्रम कोटला कलां के संत बाबा बाल जी महाराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। कांग्रेस नेता वरुण पुरी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संत के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। यह पोस्ट पंजाबी भाषा में की गई है। इसका स्रोत कनाडा से होने की संभावना जताई गई है। पुरी ने पुलिस को संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट का यूआरएल भी सौंप दिया है। बाबा के लाखों अनुयायी बाबा बाल जी महाराज धार्मिक उपदेश देने के साथ-साथ गऊशालाओं का संचालन करते हैं। वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में उनके लाखों अनुयायी हैं। प्रदेश की सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। संस्थाओं ने सरकार से सोशल मीडिया पर संतों के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की है। एएसपी संजीव भाटिया के अनुसार, मामला जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है।