हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने शनिवार को मंडी जिले के सराज क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने थुनाग में स्थानीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मंत्री राजेश धर्माणी ने घोषणा की कि जिन परिवारों ने अपने घर खोए हैं, उन्हें गृह निर्माण के लिए 7 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। पशुधन की हानि पर 50 हजार रुपए की राहत राशि का प्रावधान किया गया है। सभी एसडीएम को उपायुक्त के माध्यम से तत्काल राहत के लिए राशि जारी कर दी गई है। 117 ट्रांसफॉर्मर बहाल किए गए उन्होंने कहा कि जंजैहली क्षेत्र में 117 ट्रांसफॉर्मर बहाल किए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें खोलने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। धर्माणी ने बगस्याड स्थित फार्मेसी कॉलेज का भी दौरा किया। यहां 36 करोड़ रुपए की लागत से प्रशासनिक भवन और 9 करोड़ रुपए की लागत से बालिका छात्रावास का निर्माण हो रहा है। टाइप-1 और टाइप-2 छात्रावासों पर क्रमशः 1.40 करोड़ और 1.30 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। प्रिंसिपल भवन के निर्माण पर 1.30 करोड़ रुपए की लागत आएगी। आपदा प्रभावित लोगों से की मुलाकात मंत्री ने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त संरचनाओं का मूल्यांकन कर जल्द मरम्मत और पुनर्निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पांडवशिला, मझाखड़, जरोल, कुथाह, बुंग रैलचौक, ढीमकटारू और संगलबाड़ा में भी आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।