तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाई लामा 12 जुलाई को लद्दाख पहुंचे। धर्मशाला से लेह एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से उनके आवास तक के रोड पर हजारों श्रद्धालु पंक्तिबद्ध खड़े रहे। लद्दाख बुद्धिष्ट एसोसिएशन के स्वयंसेवकों ने व्यवस्था संभाली। 70 सदस्यीय दल संभालेगा जिम्मेदारी एसोसिएशन के अध्यक्ष चेरिंग दोरजे ने बताया कि दलाई लामा के साथ आए 70 सदस्यीय दल उनके भोजन और देखरेख की जिम्मेदारी संभालेगा। लेह शहर को बौद्ध झंडों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया है। पूरे लद्दाख में उत्सव का माहौल है। जांस्कर 5 दिन रुकेंगे और फिर लेह लौटेंगे अनुमान है कि उनके एक माह के प्रवास के दौरान करीब 20 हजार अनुयायी लेह पहुंचेंगे। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चेयरमैन ताशी ग्यालसन ने बताया कि दलाई लामा 19 जुलाई को जांस्कर जाएंगे। वे वहां 5 दिन रुकेंगे और फिर लेह लौटेंगे।