हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार सुबह बादल फटने से एक स्टील ब्रिज बह गया। चुराह की ग्राम पंचायत बगेईगढ़ के कठवाड में कंघेला नाले में सुबह 10 बजे यह घटना हुई। इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बादल फटने से बघेईगढ़, चरडा, चांजू और देहरा पंचायतों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है। पुल के बह जाने से कई लोग और गाड़ियां दोनों तरफ फंस गई हैं। इन पंचायतों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि जो पुल बह गया, उसका उद्घाटन केवल एक साल पहले ही हुआ था। इससे पहले भी इसी नाले में बादल फटने से बाढ़ आ चुकी है। प्रशासन ने रविवार को पूरे चंबा जिले में मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। हालांकि, चुराह क्षेत्र को छोड़कर जिले के अन्य हिस्सों में बारिश नहीं हुई और कई जगहों पर हल्की धूप भी निकली।

Spread the love