हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच रविवार को धंगोटा सहकारी सभा का सामान लेकर आया एक ट्रक शुक्रखड्ड में फंस गया। सहकारी सभा का सामान उतारने के बाद वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। खड्ड में पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रक को निकालना मुश्किल हो गया। ड्राइवर ने समय रहते ट्रक से उतरकर अपनी जान बचा ली। स्थानीय लोगों ने JCB की मदद से ट्रक (नंबर HP 09 C 1112) को सुरक्षित निकाल लिया। हादसे में ट्रक को मामूली नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बड़सर प्रशासन ने जिला हमीरपुर में रेड अलर्ट जारी किया है। एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। भारी बारिश के कारण जिले की बरसाती नदियां उफान पर हैं।

Spread the love