हिमाचल प्रदेश के मनाली में आज (रविवार को) एक बड़ा हादसा हो गया। रोहतांग टनल के साथ रानीनाला के पास एक ऑल्टो कार सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मनाली से पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। सूचना के अनुसार ऑल्टो कार नंबर HP-01K-7850 रानीनाला के पास गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस कार के पास रोहतांग का वैध परमिट भी था। पुलिस के अनुसार, कार में कुल 5 लोग सवार थे। फिलहाल अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मनाली थाना के अनुसार, पुलिस टीम मौके पर गई है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है….