हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कांगड़ा और मंडी जिला में आज तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, जबकि चंबा, शिमला, कुल्लू और सिरमौर में यलो अलर्ट है। कल (6 जुलाई) 3 जिलें कांगड़ा, सिरमौर और मंडी में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया गया है। इसे देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान नदी नालों व लैंडस्लाइड क्षेत्रों में नहीं जाने, अनावश्यक यात्रा टालने की सलाह दी गई है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन में भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। 7 जुलाई को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। 8 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में भारी बारिश की चेतावनी है। 32 लोग 5 दिन से लापता वहीं बीते 30 जून और 1 जुलाई की रात मंडी में 15 जगह बादल फटने से लापता 32 से ज्यादा लोगों का 5 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। इनकी तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अब तक 14 लोगों के शव बरामद किए गए है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए इंडियन आर्मी के जवान सराज पहुंच गए हैं। इनकी मदद से राहत एवं बचाव कार्य में तेजी आएगी। मानसून सीजन में 69 की मौत प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक (20 जून से 4 जुलाई) 69 लोगों की मौत हो चुकी है। एक की मौत लैंडस्लाइड, 8 की फ्लैश फ्लड, 14 की बादल फटने, 7 की पानी में डूबने, 2 की सांप के काटने, 3 की बिजली का करंट लगने, 6 की पहाड़ी व ऊंचाई वाली जगह से गिरने, 2 की अन्य कारणों तथा 26 की एक्सीडेंट में मौत हुई है। प्रदेश में जितना नुकसान, उससे कई गुणा ज्यादा अकेले सराज में तबाही मंडी जिला के अलग अलग क्षेत्रों में 168 मकान बादल फटने के बाद क्षतिग्रस्त हुए है। मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अब तक बरसात से जितना नुकसान पूरे प्रदेश में हुआ है, उससे कई गुणा ज्यादा तबाही अकेले सराज विधानसभा में हुई है। कुल्लू-धर्मशाला में 5 जगह बादल फटने से बड़ा नुकसान इससे पहले 24 जून को कुल्लू में 4 जगह और धर्मशाला के खनियारा में भी बादल फटा था। कुल्लू में 2 लोगों की मौत और 2 लोग अभी भी लापता है। उधर, खनियारा में बादल फटने के बाद पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 7 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 अभी भी लापता है।

Spread the love