हमीरपुर के सुजानपुर में व्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से 51 लोगों की जान खतरे में पड़ गई। मंगलवार रात करीब 2 बजे नदी का पानी घरों में घुस गया। इनमें 21 स्थानीय और 30 प्रवासी लोग शामिल थे। घटना खैरी गांव की है। सुजानपुर तहसीलदार को सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। सुजानपुर-संधोल मार्ग पर जगह-जगह पत्थर गिरने और खड्डों में पानी भर जाने से रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्कत आई। इसके बाद जंगलबेरी स्थित आईआरबी को सूचना दी गई। आईआरबी ने 35 जवानों की टीम मौके पर भेजी। स्थानीय पंचायत के लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। तहसीलदार प्रवीण ठाकुर ने बताया कि कुछ घरों में पानी का स्तर छत तक पहुंच गया था। बचाव कार्य के दौरान पंडोह डैम से पानी न छोड़ने का निर्देश दिया गया। जैसे ही नदी का जलस्तर कम हुआ, जवानों ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय नायब तहसीलदार और सुजानपुर एसएचओ सहित पुलिस टीम भी बचाव कार्य में शामिल रही।

Spread the love