कुल्लू जिले के मनाली में गांव गोजरा के पास एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। मनाली पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ BNS की धारा 281 और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी अनुसार, अनिता शर्मा पत्नी बालकृष्ण पुरोहित निवासी गोजरा ने बताया कि घटना 30 जून की देर शाम की है। सांची शर्मा अपनी मां रिंम्पू शर्मा के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान मनाली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (HP 58A 6490) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सांची के सिर में गंभीर चोटें आईं और नाक से खून बहने लगा। घायल महिला को तुरंत मिशन अस्पताल मनाली ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला को टक्कर मारने वाली कार के ड्राइवर की पहचान सत्यावन डेबिड बैनन के रूप में हुई है। वह रेजॉर्ट न्यू होप ऑर्चर्ड मनाली का निवासी है। पुलिस ने मृतक सांची के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल मनाली में करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Spread the love