फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने हत्या के मामले में 5 हजार रूपए के इनामी बदमाश को हिमाचल के सोलन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पकडे़ गए आरोपी लालचंद तिवारी निवासी अजय नगर ने अपने साथी खुशीराम, समीर और बृजेश से अजय नगर निवासी 25 वर्षीय समीर नौशाद अली की हत्या कराई थी। मृतक समीर 17 जुलाई 2024 को मोहर्रम देखने के लिए घर से निकला था। लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा, जिसके बाद पिता नौशाद अली की शिकायत पर पल्ला थाना पुलिस ने अपने बेटे के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों हत्यारोपी समीर को पहले से जानता थे और पार्टी करने के बहाने उसे यमुना किनारे ले गए। जहां पर आपसी विवाद को लेकर आरोपियों ने समीर के सिर में चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी आरोपी लाश को वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस वजह की गई समीर की हत्या पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पकडे़ गए लालचंद तिवारी के बेटे की साल 2024 में मौत हो गई थी। मृतक समीर अपने दोस्तों के साथ उस दिन पार्टी कर रहा था । इसी बात को लेकर लालचंद समीर से रंजिश रखे हुए था। इसके अलावा लालचंद को शक हुआ कि समीर उसकी बेटी पर गलत नजर रखे हुए है। इन्हीं बातों को लेकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर समीर की हत्या का प्लान बनाया। 11 महीने से था फरार 18 जुलाई को समीर का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों खुशीराम, समीर और बृजेश को पहले ही गिरफ्तार कर भेज दिया। लेकिन इस मामले का मुख्य आरोपी लालचंद तिवारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने 11 महीने से फरार चल रहे आरोपी लालचंद तिवारी को हिमाचल के सोलन से गिरफ्तार कर लिया है। 5 हजार का इनामी है आरोपी फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी लालचंद तिवारी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ है। लालचंद तिवारी पर पूर्व में हरियाणा व अन्य राज्यों में 27 मामले दर्ज है। जिसमें लूट, रंगदारी, हत्या जैसे संगीन मामले शामिल है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।