मंडी में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने धर्मपुर-सरकाघाट हाईवे पर स्थिति गंभीर कर दी है। पाड़छु पुल के पास निर्माण कंपनी द्वारा की गई मिट्टी की डंपिंग के कारण खड्ड में झील बन गई है। इस झील के कारण गासियां माता मंदिर और श्मशान घाट जलमग्न हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, निजी कंपनी ने खड्ड में मिट्टी डालकर उसके ऊपर पुल बनाने का प्रयास किया था। सोमवार को जब कंपनी ने पुल निर्माण के लिए मिट्टी पर रखे बड़े स्लैब हटाने की कोशिश की, तो वे गिर गए। स्थिति का जायजा लेने जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रजत ठाकुर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रजत ठाकुर ने कहा कि कंपनी द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य अव्यवस्थित था। उन्होंने प्रदेश सरकार और सांसद अनुराग ठाकुर से संपर्क कर एनडीआरएफ की तैनाती की मांग की है। पाड़छु का पुराना पुल भी खतरे में है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे धर्मपुर को खतरा हो सकता है।

Spread the love