हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। रात में टॉयलेट करने घर से बाहर निकली 14 साल की बच्ची को छेड़ने के आरोप कांगड़ा के एक व्यक्ति पर लगे है। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, बच्ची अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। उसी मकान में कांगड़ा जिला के ज्वालाजी के मतियाव गांव का हेमराज भी किराए के कमरे में रहता है। रविवार रात को जब बच्ची को शौच आया तो वह अपनी दादी के साथ शौच करने के लिए वॉशरूम गई। बच्ची को टॉयलेट के भीतर तक छोड़ने के बाद उसकी दादी कमरे में वापस लौट आईं और तब बच्ची वॉशरूम में थी। पुलिस में दी शिकायत के अनुसार, हेमराज ने इसी का फायदा उठाया और बच्ची के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। वॉशरूम कॉमन बताया जा रहा है। मुश्किल से हेमराज के चंगुल से भागी बच्ची शिकायत में पुलिस को बताया गया कि बच्ची मुश्किल से हेमराज के चंगुल से भागी और तब उसने अपनी मां-दादी को पूरी बात बताई। इसके बाद मां ने अंब पुलिस थाना में FIR कराई। बताया जा रहा है कि हेमराज सरकारी नौकरी करता है और 54 साल उम्र बताई जा रही है। आज कोर्ट में होंगे बच्ची के बयान मां की शिकायत के बाद पुलिस आज लड़की के बयान कोर्ट में दर्ज कराएगी। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पोक्सो में मामला दर्ज किया : ASP अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव कुमार भाटिया का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।