हिमाचल के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में हरियाणा से आए पर्यटकों के साथ लोकल लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रदीप कुमार ने मनाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। प्रदीप कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मनाली घूमने आए थे। वह किराए की स्कूटी पर मनाली के टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे। वहां ट्रैफिक जाम लगा था। जाम में फंसे कुछ लोकल लोगों ने उनसे स्कूटी आगे से हटाने को कहा। मारपीट के दौरान बच्ची मां की गोद से गिरी इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस मारपीट में बदल गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लोकल लोगों ने उनके परिवार को बुरी तरह पीटा। इस दौरान प्रदीप की पत्नी के साथ उनकी 4 माह की बेटी भी गिर गई। मारपीट करने वाले आरोपी एक कार से फरार हो गए। मारपीट करने वालों को जल्द पकड़ेंगे: SHO SHO मनाली मुनीश राज शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 126(2), 115(2), 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मनाली घूमने आए पर्यटकों के साथ इस तरह मारपीट करने वालों की बख्शा नहीं जाएगा।

Spread the love