हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में पुलिस ने चचियां क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2.040 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मौके पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है, ताकि नेटवर्क का पता लगाया जा सके। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नाकाबंदी कर ली कार की तलाशी जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान मंडी जिले के रोहित और ओंकार सिंह के रूप में हुई है। रोहित गांव सारी, डाकघर गुम्मा, तहसील जोगिन्द्र नगर का रहने वाला है। ओंकार सिंह गांव धरमेहड़, डाकघर झटिंगरी, तहसील पधर का रहने वाला है। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान चरस बरामद की। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार पुलिस थाना पालमपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25, 29 और 61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाए थे। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Spread the love