हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। नगर परिषद द्वारा निर्धारित दरों से अधिक शुल्क वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। सोमवार को अग्नि शमन विभाग के पास स्थित नगर परिषद की पार्किंग में एक कार चालक से 4 घंटे की पार्किंग के लिए 100 रुपए वसूले गए। नियम के अनुसार, पहले 2 घंटे के लिए 50 रुपए और उसके बाद प्रति घंटा 20 रुपए अतिरिक्त शुल्क निर्धारित है। इस हिसाब से 4 घंटे का शुल्क 90 रुपए बनता है। साथ ही, रसीद में पार्किंग का समय भी दर्ज नहीं किया गया। शुल्क कई गुना बढ़ाने का आरोप स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दियों में जब पर्यटकों की संख्या कम होती है, तब दिन भर की पार्किंग के लिए 50 रुपए लिए जाते हैं। लेकिन पर्यटक सीजन में यही शुल्क कई गुना बढ़ा दिया जाता है। इस मनमानी वसूली को लेकर अक्सर संचालकों और वाहन चालकों के बीच विवाद होता है। रसीद पर समय अंकित करने के निर्देश नगर परिषद अध्यक्ष मनोज लारजे ने स्पष्ट किया है कि पार्किंग संचालकों को रसीद पर समय अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय निवासियों की मांग है कि पूरे वर्ष के लिए एक समान पार्किंग शुल्क नीति बनाई जाए। इससे अनावश्यक विवादों से बचा जा सकेगा और पर्यटन स्थल की छवि भी बनी रहेगी।

Spread the love