कांगड़ा में धर्मशाला के संगीतांजलि कला केंद्र के छात्र तेजस ने लोक संगीत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की प्रतिष्ठित सीसीआरटी स्कॉलरशिप पाने वाले वह इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के एकमात्र छात्र हैं। डी बाई पाटिल पब्लिक स्कूल थानपुरी में पांचवीं कक्षा के छात्र तेजस पिछले दो वर्षों से संगीतांजलि कला केंद्र में लोक गायन का प्रशिक्षण ले रहे हैं। केंद्र के निदेशक डॉ. जनमेजय गुलेरिया के अनुसार तेजस केंद्र के 12वें और प्रदेश के सातवें छात्र हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। पिता एडवोकेट और माता नर्स तेजस के पिता रितेश शर्मा दिल्ली में एडवोकेट हैं और माता पूजा टांडा मेडिकल कॉलेज में नर्स हैं। उन्होंने अपने स्कूल शिक्षक अक्षय कुमार से संगीत की प्रारंभिक शिक्षा ली। बाद में डॉ. गुलेरिया से शास्त्रीय और लोक संगीत की गहन शिक्षा प्राप्त की। स्नातक की डिग्री पूरी होने तक मिलेगी स्कॉलरशिप वर्ष 2024 में तेजस वॉयस ऑफ हिमाचल संगीत प्रतियोगिता में शीर्ष सात प्रतिभागियों में शामिल रहे। सिद्धबाड़ी स्थित विद्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त शिल्पी बेक्टा ने उन्हें सम्मानित किया। यह छात्रवृत्ति तेजस को 20 वर्ष की आयु या स्नातक की डिग्री पूर्ण होने तक मिलती रहेगी।

Spread the love