नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। करनाल के रहने वाले अर्श गांधी ने ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की है। अर्श को 720 में 674 पर्सेंटाइल मिले हैं। वह करनाल के ही प्राइवेट इंस्टीट्यूट में कोचिंग लेता था। अर्श की मां डॉ. मीनू गांधी और पिता डॉ. अरुण गांधी करनाल में अस्पताल चलाते हैं। चंडीगढ़ में नंदिता सरीन, हिमाचल में आरव ठाकुर और पंजाब में केशव मित्तल ने टॉप किया है। केशव मित्तल ने ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल की है। हरियाणा के टॉपर अर्श गांधी का कहना है कि मैं अपनी स्टडी को लेकर पूरी तरह रेगुलर रहा। पुराने टेस्ट सीरीज हल करने से एग्जाम का पैटर्न समझ में आया। इन्हें हल करने से टाइमिंग भी बेहतर हुई। जो भी डाउट्स थे, उन्हें तुरंत टीचर्स से सॉल्व आउट करा लिया। मैंने बोर्ड परीक्षा के साथ ही NEET की तैयारी शुरू कर दी थी। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने अलग से कोई कोचिंग नहीं दी। NEET की तैयारी करा रहे टीचर्स से ही बोर्ड संबंधी क्वेश्चन का हल पूछ लेता था। 2 साल से मैं NEET की तैयारी कर रहा था। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा दी, जिसमें उसने 95 प्रतिशत नंबर आए। जेई मेंस में मिले थे 99.74 प्रतिशत अंक
अर्श गांधी ने बताया कि नीट से पहले उसने अप्रैल में ही उसने जेई मेंस का एग्जाम भी दिया था। यह उसका सेकेंड अटेंप्ट था। इसमें उसके 99.74 पर्सेंटाइल थे। बताया कि नीट की तैयारी के लिए उसके पास दिल्ली और कोटा का विकल्प था, लेकिन उसने अपनी तैयारी करनाल में ही रहकर तैयारी की। नूंह की मौसी भतीजी ने एक साथ पाई सफलता
हरियाणा के नूंह जिले में पहली बार सैयद समाज की दो बेटियों ने NEET UG 2025 की परीक्षा पास की है। खास बात यह है दोनों आपस में मौसी–भतीजी है। सिक्योरिटी ब्रांच में कार्यरत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन की बेटी जैनब (21) हुसैन ने 720 अंक में से 551 नंबर और उसकी मौसी सादिया पुत्री इजरायल खान ने 720 अंक में से 537 नंबर प्राप्त किए है। सादिया के पिता स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड ड्राइवर है। जैनब के पिता जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी साली सादिया और बेटी जैनब ने एक साथ अलवर में पढ़ाई की थी। दोनों एक साथ करीब 2 साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। यहां जानिए NEET के बारे में 4 मई को हुई थी परीक्षा
4 मई को NEET-UG एग्जाम देश भर के 5 हजार से ज्यादा सेंटर पर दिन में 2 बजे से 5 बजे तक हुई थी। अब एग्जाम को क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्सेज में डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा। नीट यूजी स्कोर के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) MBBS, BDS और अन्य मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET UG काउंसलिंग 2025 आयोजित करेगी। इसके तहत एमसीसी 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी, जबकि 85% सीटें राज्य काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। जल्द शुरू होगी काउंसलिंग काउंसलिंग
फॉर्म भरते वक्त आपको MBBS और BDS दोनों के लिए समान रूप से हिट करना होगा। ऐसे में चॉइस फिल करते समय प्रायॉरिटी फिक्स करनी होगी। पहले ऑल इंडिया कोटा (AIQ) राउंड 1 के बाद ही स्टेट काउंट राउंड 1 शुरू होगा। ऐसे में अगर आपका पहले AIQ में नहीं होता है तो स्टेट काउंसलिंग में हो सकता है। ठीक इसी प्रकार दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड के लिए होगा। इसकी डेट वगैरह की जानकारी NMC और स्टेट गवर्नमेंट की काउंसलिंग बॉडी के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। 660 स्कोर पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज
एक्सपर्ट के मुताबिक, इस साल सरकारी कॉलेज में MBBS में एडमिशन के लिए जनरल का कटऑफ 660 से 670 और दूसरे रिजर्व कैटेगरी के लिए 590 से 600 तक रहने का अनुमान है। वहीं, BDS के लिए जनरल का कटऑफ 500+ और दूसरे रिजर्व कैटेगरी के लिए 450+ रहने की उम्मीद है। बहुत सारे कैंडिडेट्स को अच्छे और कम फीस वाले सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलते हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स दूसरे देशों में MBBS करने का ऑप्शन चुनते हैं। ऐसे कई देश हैं, जहां की मेडिकल पढ़ाई और हॉस्टल का खर्च किसी प्राइवेट इंडियन कॉलेज से कम है। —————— NEET से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… NEET में केशव मित्तल बने पंजाब टॉपर:ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की, टॉप 100 में प्रदेश के 9 स्टूडेंट शामिल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनटीए की ओर से जारी नतीजों में पंजाब के केशव मित्तल ने ऑल इंडिया रैंक 7 और पंजाब में टॉप किया है। इसके बाद ऑल इंडिया रैंक 28 नंबर पर रहे हिमांक बघेल ने पंजाब में दूसरा स्थान हासिल किया है। (पूरी खबर पढ़ें)
