हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) ने देर रात भुंतर के मशगां गांव में छापेमारी कर 100 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मशगां गांव में एक महिला अपने घर से नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार चला रही है। इस सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मशगां निवासी गिरिजा शर्मा के घर पर छापा मारा। छापेमारी में 36 वर्षीय गिरिजा शर्मा और उसकी 21 वर्षीय साथी रजनी को गिरफ्तार किया गया। रजनी तहसील बंजार के मनाणी गांव की रहने वाली है। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गहन पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चल रहे नशा कारोबार के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है।

Spread the love