हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। वहीं देहरा के पैरामाउंट पब्लिक स्कूल अप्पर पाइसा के छात्र अरमान ने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। अरमान ने 700 में से 691 अंक हासिल किए हैं। जो 98.71 प्रतिशत बनते हैं। अरमान के पिता काकू सरकारी स्कूल में फिजिक्स के लेक्चरर हैं। उनकी माता मल्लिका पैरामाउंट पब्लिक स्कूल की प्रबंध निदेशक हैं। अरमान की इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। अरमान ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर अपने इलाके के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। स्कूल प्रबंधन ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अरमान को विशेष रूप से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Spread the love