हिमाचल के मंडी में एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संगठन की बैठक आज (गुरुवार को) वरिष्ठ नागरिक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता के डी अवस्थी ने की। इसमें लगभग 90 पेंशनर शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की गई। संगठन के नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जताई कि माह की 15 तारीख तक पेंशन का भुगतान नहीं किया गया। 7 मई को संगठन का प्रतिनिधिमंडल शिमला सचिवालय में मुख्यमंत्री से मिला था। मुख्यमंत्री ने 15 तारीख तक पेंशन और चिकित्सा बिलों के भुगतान का आश्वासन दिया था। कोर्ट आदेश की अवहेलना पर जताई चिंता संघ के प्रधान अनूप कपूर ने कहा कि पेंशन के लिए हर महीने वेतन के साथ अलग से राशि जारी की जाए। इससे पैसों की कमी के कारण पेंशन भुगतान में देरी नहीं होगी। बैठक में कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर भी चिंता जताई गई। प्रबंधन 5, 10, 15 वर्षों की पेंशन वृद्धि के बकाया भुगतान में भेदभाव कर रहा है। साथ ही पे-मैट्रिक्स के आधार पर 2016 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन संशोधन के जुलाई 2023 के आदेश भी लागू नहीं किए गए हैं। इससे निगम को कानूनी लड़ाई और ब्याज के रूप में लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।