(अनुरंजनी गौत्तम-कुल्लू) उपमंडल बंजार के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बाहू के तुन गांव में लकड़ी का ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की घटना में लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। मंगलवार देर रात आग लगने के बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर रात करीब पौने 11:45 बजे अचानक सुरेंद्र सिंह व अमरचंद पुत्र टेक चंद गांव तुन, डाकघर बाहू, तहसील बंजार, जिला कुल्लू के ढाई मंजिला मकान में अचानक चिंगारी सुलग गई। लकड़ी के इस मकान में 10 कमरे थे। देखते ही आग ने पूरे मकान में अपनी चपेट में ले लिया। इस संबंध में एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा ने कहा कि आग की घटना में लाखों को नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है।

Spread the love