(अनुरंजनी गौत्तम-कुल्लू)एसोसिएशन ऑफ स्कूल प्रिंसिपल एंड इंस्पेक्शन ऑफिसर (एएसपीआईओ) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके लिए प्रघानाचार्य प्रेम ठाकुर और प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में अटल सदन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन की कार्यकारिणी चुनी गई। प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान को प्रधान, प्रधानाचार्य सतपाल को महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, मुख्य संगठन सचिव धीरज सागर, संगठन सचिव प्रेम सिंह ठाकुर, मुख्य संरक्षक मंगल नेगी, मुख्य सलाहकार हंसराज आचार्य, सलाहकार सुरेंद्र शर्मा, सुनीता शर्मा, तिलक राज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवाहर ठाकुर, दीप्ति पाल, उपाध्यक्ष जीवन लाल ठाकुर, लालमन चंदेल, सह सचिव सुनीता ठाकुर, पवन ठाकुर, प्रेस सचिव रमेश भारद्वाज, ऑडिटर रामकृष्ण को चुना गया।एसोसिएशन ऑफ स्कूल प्रिंसिपल एंड इंस्पेक्शन ऑफिसर के महासचिव सतपाल ने कहा कि शिक्षा में सुधार और विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को विश्वास में लेकर आगामी कार्य किए जाएंगे।

Spread the love