एक तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज और एडवाइजरी की बाढ़ आ गई है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक एडवाइजरी बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि कुछ दिनों के लिए घर में पर्याप्त भोजन और पानी का भंडारण करके रखें।
