हिमाचल में मंडी जिले के रामनगर में स्थित विशाल मेगावाट में शुक्रवार सुबह आग लग गई। मेगावाट की छत पर स्थापित सर्वे पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना से पूरे मेगावाट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फायर ऑफिसर मनीष कुमार को सुबह 11 बजे घटना की सूचना मिली। फायर विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर के अनुसार समय रहते कार्रवाई से करीब 1 करोड़ की संपत्ति को नुकसान से बचाया जा सका। जांच में जुटी पुलिस विशाल मेगावाट प्रबंधन के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग 4 लाख रुपए के उपकरण नष्ट हो गए। फायर विभाग ने प्रारंभिक नुकसान का आकलन 50 हजार रुपए का किया है। मंडी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love