शिमला की सब्जी मंडी में मंगलवार को पर्यटक को कुत्तों ने काट लिया। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की पहचान उत्तराखंड की रहने वाली 62 वर्षीय पूनम देवी के तौर पर हुई है।स्थानीय व्यक्ति दूनी चंद के अनुसार, सब्जी मंडी से गुजरना मुश्किल हो गया है। कुत्ते दिनभर यहां सोए रहते हैं, जिससे लोगों को वहां से गुजरने में भी डर लगता हैं। बीते माह में ही शिमला के चलौठी हेलीफेड क्षेत्र में कुत्तों ने 20 से ज्यादा लोगों को काटा है। स्थानीय लोग ने नगर निगम को इस समस्या की शिकायत की गई है। निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने आती है लेकिन कुछ मकान मालिक इसका विरोध करते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यही मकान मालिक इन आवारा कुत्तों को खाना देते हैं। लोगों की मांग है कि जो लोग और संस्थाएं इन कुत्तों को शेल्टर दे रहे हैं, वे इनकी पूरी जिम्मेदारी लें। साथ ही नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़कर लोगों को राहत दिलाए।

Spread the love