हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को छह माह का सेवा विस्तार मिल गया है। वह 31 मार्च को रिटायर होने वाले थे। आज उन्हें विदाई देने के लिए बाकायदा डिनर पार्टी रखी गई थी। सूत्रों के अनुसार, प्रबोध सक्सेना ने एक्सटेंशन के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को पत्र भेज रखा था। देर शाम दिल्ली से उन्हें छह माह का सेवा विस्तार देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। लिहाजा वह अगले 6 महीने तक पद पर बने रहेंगे।