हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति मुद गांव में आज एक ग्लेशियर गिरने से दो लोग दब गए। 8 से 10 मिनट बाद ग्रामीणों ने दोनों को सुरक्षित निकाल दिया। जानकारी अनुसार, लाहौल स्पीति के मुद गांव के कुछ लोग सुबह पानी जोड़ने सोर्स पर गए थे। पानी के सोर्स पर जब ग्रामीण खुदाई कर रहे थे, इस दौरान पहाड़ी से ग्लेशियर गिर गया। इसमें दो लोग दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बिलचे से बर्फ निकालकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। 8-10 दिनों से घर पर नहीं आया पानी बता दें कि लाहौल स्पीति जिला में बीते डेढ़ सप्ताह के दौरान भारी बर्फबारी हुई है। तापमान माइनस में है। इससे पानी की पाइपें जम गई हैं। इस वजह से लोगों के घरों में आठ से दस दिनों से पानी नहीं आ रहा। लोगों ने द्वारा टैंक व टंकियों में स्टोर किया गया पानी भी खत्म हो गया। इसे देखते हुए आज लोग पानी लेने घर से निकले थे।