रोशन शर्मा-कुल्लूः प्रदेश की बात करें या जिंला स्तर की सरकार अभि तक मेहरबान नहीं हुई गोरिल्ला संगठन पर। गोरिल्ला संगठन ने अपनी नीव 2008 में रखी और कई जनसम्मेलन भी आयोजित किए,प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार को अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन भी सौपा लेकिन प्रलोभन के सिवा उन्हें कुछ नहीं मिला। हर महिने गोरिल्ला संगठन उचित तिथी पर सभा आयोजित करता रहता है इस संगठन में निम्न स्तर के लोग भी है जिनके पास आय का इतना अच्छा साधान नहीं है उन्हें इस सभा को सफल बनाने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से आना पड़ता है जिसमें उनका पैसा तो लगता ही है साथ ही उन्हें संगठन को पैसा भी देना होता है जो कानूनी लड़ाई में खर्च किया जाता है। कुल्लू गोरिल्ला संगठन आने वाली 12 अक्टूबर को ढालपुर में सभा आयोजित करने जा रहा है। संगठनक के अध्यक्ष प्रेम राणा ने कहा कि इस बैठक में गोरिल्ला संगठन से जुड़े सभी सदस्यों का आना जरूरी है अध्यक्ष ने कहां कि इस बैठक का उदेश्य यह है कि अब केस को आॅनलाईन कर दिया गया है और कोई भी डेट मिल सकती है सदस्यताओं की सूची भी उसी प्रकार से तैयार की जाएगी और जो नहीं आएगा संघ की उसमें काई भी जवाबदेही नहीं होगी। गौरतलब है कि ज़िला कुल्लू में गोरिल्ला संगठन के 4500 सदस्य है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eight =